अग्निशमन विभाग पूरी तरह तैयार

जिस तरह आपकी दिवाली की सारी तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं ठीक उसी तरह दिल्ली अग्निशमन विभाग ने भी निवासियों को किसी तरह की अनहोनी से बचाने के लिए पूरी तैयारियाँ कर चूका है।

दिवाली पर आग लगना आम बात

बता दें कि दिल्ली में दिवाली के दौरान शार्ट सर्किट और दिये से आग लग जाना आम बात है। ऐसे में कभी कभी घटनास्थल पर पहुँचने में देरी लोगों की जान की कीमत देकर चुकानी पड़ जाती है।

ये तैयारियाँ की गयीं हैं

दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि इस परिस्तिथि से बचने के लिए सारी तैयारियां कर ली गई है। अग्निशमन की वैकल्पिक दिल्ली में 35 स्थानों पर की गई है। दमकल केन्द्रो को अलर्ट पर रखा गया है। कारों और बाइक को तैनात किया गया है ताकि वो जरुरत के हिसाब से काम आ सकें। साथ ही अधिकारियों की भी मामले पर पैनी नज़र होगी।

 

इन स्थानों पर होगी फायर टेंडर की तैनाती

  • बाराटूटी चौक
  • तिलक नगर
  • लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट
  • लाल कुआं चौक
  • लाहौरी गेट
  • नांगलोई पुलिस स्टेशन
  • साउथ एक्सटेंशन
  • सोनिया विहार
  • महरौली थाना
  • घिटोरनी मेट्रो स्टेशन
  • अलीपुर थाना
  • रानी बाग मेन मार्केट
  • मंगोलपुरी कतरन मार्केट
  • गांधी नगर मार्केट
  • महिपालपुर चौक
  • संगम विहार
  • मुंडका मेट्रो स्टेशन
  • छतरपुर
  • आजाद मार्केट
  • जयपुर गोल्डन अस्पताल
  • न्यू अशोक नगर
  • यमुना विहार
  • भाटी माइंस

 

इन स्थानों पर तैनात की जाएंगी मोटरसाइकिल

  • अंबेडकर नगर
  • कापसहेड़ा
  • चांदनी चौक
  • घंटाघर सब्जी मंडी
  • शीला सिनेमा पहाड़गंज
  • शादीपुर डिपो

 

यहां तैनात की जाएंगी कारें

  • कनॉट प्लेस
  • हरी नगर
  • गीता कॉलोनी
  • जे रोड
  • पश्चिम विहार
  • एम रोड

Leave a comment