दिल्ली सरकार बोहोत जल्द लाने वाली फिल्म पॉलिसी ।खबरों की माने तो दिल्ली सरकार ने ये दावा किया है की वो बोहोत जल्द हम सबके सामने लाने वाले ” एक बोहोत प्रगतिशील” फिल्म पॉलिसी ।

 

सीएम का पूरा भरोसा अपने आने वाले फिल्म पॉलिसी पर।

 

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को इस बात की जानकारी एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से बात करने ही बताया ह की दिल्ली में यह नीति उन्नत चरणों में है और इसे बहुत जल्द कैबिनेट की मंजूरी मिल जाएगी।”विभिन्न राज्यों की फिल्म नीतियों का अध्ययन करने के बाद, मुझे विश्वास है कि यह सबसे प्रगतिशील फिल्म नीति होगी जो पूरे मनोरंजन उद्योग को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देगी।”, दिल्ली सीएम।

 

साथ ही सीएम ने ये भी बात साझा किया की कोरोना की वजह से मनोरंजन उद्योग को काफी दिक्कत से गुजरना पर रहा । साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त की कि चीजें अच्छे के लिए बदल जाएंगी और मनोरंजन उद्योग के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी वापसी होगी ।

 

 

जल्द ही दिल्ली में बड़े पर्दे के बेहतरीन फ़िल्में सूट होने शुरू हो सकेंगे, दिल्ली को इससे बड़े पैमाने पर रोज़गार और नयी दिशा भी मिलेगी.

Leave a comment