पिछले दिनों दिल्ली में बढ़े कोरोना संक्रमितों की तादाद देख कर दिल्ली सरकार ने कॉविड-19 के होने वाले जांच को भी बढ़ा दिया है . कोर्ट कॉम्प्लेक्स , साप्ताहिक बाजार एवं सरकारी दफ्तर में होने वाले कोरोनावायरस के मोबाइल टेस्ट को बढ़ा दिया गया है . इस टेस्ट से प्रति दिन 40,000 लोगों का टेस्ट करने का लक्ष्य रखा गया है .

दिल्ली में कोरोना के होने वाले दोनों टेस्ट – RT- PCR और रैपिड अंटिजेंट को सितंबर से बढ़ा दिया गया है . फिहल दिल्ली में 207 डिस्पेंसरी 38 हॉस्पिटल में इसकी जांच की जा रही है .

 

 

सितंबर में हुए कुल टेस्ट –

कोरोनावायरस के टेस्ट को सितंबर से बढ़ा दिया गया है और अब तक –
1 सितंबर को 24,198
2 सितंबर को 28,935
3 सितंबर को 32,834
वहीं 4 सितंबर को 36, 319 टेस्ट किए गए हैं .

Leave a comment