हमेशा से ग्राहकों की सोच रहती है कि उन जगहों को खरीदारी के लिए चुना जाए जहां पर सस्ते दामों पर अच्छे सामान मिलते हैं. इसके अलावा जो पुराने मार्केट हैं उस पर भी ग्राहकों का ज्यादा भरोसा देखने को मिलता है. आज हम आपको दिल्ली और एनसीआर के कुछ ऐसे मार्केट के बारे में बताएंगे जहां पर सस्ते दामों पर सभी प्रकार के सामान मिलते हैं और यही वजह है कि उन मार्केट में हमेशा ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. कपड़े, पहनावे, साज सजावट, ज्वेलरी त्योहारों, शादी सीजन, खानपान, घरों के अन्य आवश्यक सामानों के लिए इन जगहों पर खास तौर पर लोग पहुंचना पसंद करते हैं.

चांदनी चौक की रौनक को लोग हमेशा से ही पसंद करते हैं

चांदनी चौक नाम सुनते ही लोगों को यह समझ में आ जाता है कि यह बेहद खास जगह है. यहां कपड़े, अच्छे खान-पान, साज सजावट अन्य आवश्यक चीजें बेहद सस्ती दरों पर मिलती हैं.

चांदनी चौक बाजार हमेशा गुलजार रहता है जहां पर कपड़े अच्छे खान-पान साज सजावट अन्य आवश्यक चीजें बेहद सस्ती दरों पर मिलती है और सबसे खास तो यहां के लजीज व्यंजन हैं.  चांदनी चौक नाम सुनते ही केवल दिल्ली नहीं बल्कि दूसरे राज्यों के लोगों को भी यह समझ में आ जाता है कि यह बेहद खास जगह है दिल्ली के चांदनी चौक बाजार में खरीदारी करने वाले अश्विनी चौबे ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि यहां पर सालों से सामानों की खरीदारी करते रहे हैं.

 

नोएडा का यह मार्केट बढ़ाता हैं त्यौहारों की रौनक

यह मार्केट त्योहारों के समय अधिक गुलजार हो जाता है. कपड़े पूजा-पाठ, डेकोरेट से जुड़े सामान व अन्य खानपान की वस्तुएं यहां बेहद सस्ते दरों पर मिलती हैं. बीते दिनों यहां पर स्थानीय प्रशासन द्वारा सड़कों पर खड़े वाहनों पर कड़े नियम व प्रतिबंध लगाए गए हैं.

नोएडा सेक्टर 18 और 16 के बीच अट्टा मार्केट पर खास तौर पर त्योहारों के दौरान भारी भीड़ देखने को मिलती है. दुर्गा पूजा, के दौरान सस्ते दामों के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जाती है.

पहाड़गंज मार्केट लोगों को करता है आकर्षित

इस मार्केट में ज्वेलरी, लेदर से जुड़ी वस्तुएं, ब्रेसलेट इयररिंग अन्य डेकोरेट करने वाले सामान बेहद सस्ते दरों पर मिलते हैं. ग्राहक प्रभात रंजन ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि पहाड़गंज मार्केट के डेकोरेट वाले सामान और रौशनी काफी प्रभावित करती है और  यहां पर सस्ते दरों पर अन्य आवश्यक सामान भी मिल जाते हैं. इसके अलावा पहाड़गंज मार्केट की दुकानें सभी दिन खुले रहती हैं.

सरोजनी मार्केट में महिला ग्राहकों की उमड़ती है भारी भीड़

सरोजनी नगर स्थित सरोजिनी मार्केट में खासतौर पर महिलाओं के श्रृंगार, आभूषण व पहनावे से जुड़ी वस्तुएं बेहद सस्ती दरों पर मिलती हैं. वैसे तो यहां हर वर्ग के लिए भी सामान बेहद कम दामों पर मिल जाते हैं. और यहां पर आभूषण व सजावट के सामान बेहद सस्ते दामों पर मिलते हैं. इसके अलावा यहां के प्रोडक्ट के डिजाइन भी सबसे अलग होते हैं और प्रभावित करते हैं.

जनपथ मार्केट में सस्ती खरीददारी सस्ता

जनपथ मार्केट में विंटर जैकेट की खरीदारी करने पहुंचे पंकज ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि, वह काफी समय से जनपथ मार्केट से सामान खरीद रहे हैं. दिल्ली का दिल कहे जाने वाले राजीव चौक से कुछ ही दूरी पर जनपथ मार्केट में हैंडीक्राफ्ट सामान बेहतरीन डेकोरेशन वाले आइटम, डिजाइनर लैंप, लोगों के लिए सीजनल कपड़े बेहद सस्ते दामों पर मिलते हैं.

 

Journalist and Local News Explorer. Hyperlocal is new theme of journalism. Read my coverages. Feedback on [email protected]

Leave a comment