आजादी के 75 में वर्षगांठ और पूरे देश में चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव के बीच आरके लॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने पूरे दिल्ली भर के लोगों के लिए तोहफा दिया है.

 

15 अगस्त तक हो जाएगा मुफ्त टिकट.

आरके लॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने आज से लेकर 15 अगस्त तक दिल्ली में इन धरोहर वाले जगह जहां टिकट लगता था वहां पर अब मुक्त एंट्री के लिए आदेश जारी किया है. यह मुफ्त टिकट केवल भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी नागरिकों के लिए भी मान्य होगा.

 

अगर आप दिल्ली में है और दिल्ली में स्थित धरोहरों को घूमना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे उचित समय है. नीचे दिए गए धरोहर लिस्ट में से आप किसी भी धरोहर में अभी 15 अगस्त तक मुफ्त में प्रवेश ले सकते हैं.

पुराना किला

 

सलीमगढ़ फोर्ट

जंतर मंतर

सफदरजंग टॉन्ब

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे lov@gulfhindi.com पर

Leave a comment