बालीवुड के शहंशाह बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने दक्षिण दिल्ली के सबसे पॉश इलाके गुलमोहर पार्क (Gulmohar Park) में स्थित अपने घर ‘सोपान (Sopaan) को 23 करोड़ रुपये में बेच दिया है. दिल्ली के हौजखास के नजदीक इस घर में कभी अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन और उनके पिता हरिवंश राय बच्चन रहा करते थे. सोपान नाम से हरिवंश राय बच्चन ने किताब भी लिखा था.

Sopan दिल्ली के हौज़ख़ास में अमिताभ बच्चन ने अपना सबसे पुराना मकान 23 करोड़ रुपए में बेचा, ख़ाली हो रहा हैं घर

बिग बी बीते कई सालों से पत्नी जया बच्चन के साथ मुंबई में ही रहते हैं. साथ ही उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन भी उनके मुंबई स्थित घर ‘जलसा’ में रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुलमोहर पार्क की इस प्रॉपर्टी को Nezone ग्रुप की कंपनियों के सीईओ अवनी बदर ने खरीदी है, जो बच्चन परिवार को 35 सालों से जानती हैं. अवनी बदर के मुताबिर, यह एक पुराना कंस्ट्रक्शन है. इसलिए हम इस भवन को गिराकर अपनी जरूरतों के मुताबिक फिर से बनाएंगे. अवनी बदर के मुताबिक वे कई सालों से इसी इलाके में रह रहे हैं और एक अतिरिक्त प्रॉपर्टी की तलाश में थी.

Amitabh Bachchan Sold Bungalow: Amitabh Sold His Delhi Bungalow 'Sopan'

आपको बता दें तेजी बच्चन एक फ्रीलांस जर्नलिस्ट थीं और गुलमोहर पार्क हाउसिंग सोसायटी की सदस्य बनी थी. अमिताभ मुंबई जाने से पहले अपने माता-पिता के साथ इसी घर में रहते थे. बाद में उनके माता-पिता भी उनके साथ मुंबई शिफ्ट हो गए थे. सालों से इस घर में कोई नहीं रह रहा था. इस घर का ट्रांजैक्शन बाजार की कीमतों के मुताबिक ही हुआ है. हाउसिंग सेक्टर से जुड़ी गतिविधियों पर नजर रखने वाली वेबसाइट Zapkey के मुताबिक, अमिताभ का घर सोपान 418.05 स्क्वायर मीटर में फैले था और 7 दिसंबर को इस घर की रजिस्ट्री पूरी की गई थी.


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *