दिल्ली में नए फैसले लिए गए हैं और इस के दरमियान दिल्ली में काम करने वाले आंगनबाड़ी वर्कर का मानदेय ₹9678 से बढ़ाकर अब ₹12720 कर दिया गया है.

 

क्या है आंगनबाड़ी?

आँगनवाड़ी भारत में ग्रामीण माँ और बच्चों के देखभाल केंद्र है। बच्चों के भूख और कुपोषण से निपटने के लिए एकीकृत बाल विकास सेवा कार्यक्रम के भाग के रूप में, 1975 में उन्हें भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया था।

 

योग्यता.

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनने के लिए एक ही योग्यता निर्धारित की गई है वह है candidate का 10वीं पास होना। यदि कोई व्यक्ति दसवीं पास नहीं है तो वह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनने के लिए apply नहीं कर सकता है।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment