देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीतों कुछ दिनों से कोरोना के आकड़ों में बढ़ोतरी चिंताजनक है। विशेषज्ञ इसे कोरोना की दूसरी लहर के रुप में देख रहे हैं।

पिछले 48 घंटे में आकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में 7067, पंजाब 667, कर्नाटक 345, गुजरात 239, हरियाणा 259, छत्तीसगढ़ 192 और दिल्ली 120, मामले सामने आए हैं। जो फरवरी के मुकाबले अत्यधिक है। कोरोना मरीजों के आँकड़ों में तेजी से होती बढ़ोतरी के कारण देश के 4 जिलों को पूर्ण लाॅकडाउन कर लिया है। वहीं देश के 9 शहरों में नाइट कर्फ्यू की शुरुआत हो गई है।

महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे आकड़ों के कारण अकोला जिले में संपूर्ण लोकडाउन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। इसके अलावा मोहाली, पुणे, पंजाब के जालंधर, नवांशहर, होशियारपुर, कपूरथला, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और लुधियाना में भी नाइट कर्फ्यू प्रशासन द्वारा लगा दिया गया है।

वहीं राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो दिल्ली में कोरोना संक्रमितखेस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिससे कंटोनमेंट जोन की संख्या में भी दिन-ब-दिन इजाफा हो रहा है। गौरतलब है कि एक तरफ कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य चरम पर है तो वहीं कोरोना से संक्रमित लोगों के आँकड़े चिंता की नई लकीरें खींच रहे।

Leave a comment