CNG PNG Gas price may go record high: प्राकृतिक गैस के दाम इस सप्ताह में होने वाली समीक्षा के बाद अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचे सकते हैं। प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल बिजली उत्पादन, उर्वरक और वाहनों के लिए सीएनजी उत्पादन में होता है।

 

सरकार दुबारा करेगी दाम तय

देश में उत्पादित गैस का दाम सरकार तय करती है. सरकार को गैस कीमतों में अगला संशोधन एक अक्टूबर को करना है। ऊर्जा की कीमतों में हाल में आए उछाल के बाद ओएनजीसी के पुराने क्षेत्रों से उत्पादित गैस के लिए भुगतान की जाने वाली दर 6.1 डालर प्रति इकाई (मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट) से बढ़कर नौ डालर प्रति इकाई पर पहुंच सकती है। यह अब तक की सबसे ऊंची दर होगी। अप्रैल, 2019 के बाद से प्राकृतिक गैस की कीमतों में यह तीसरी वृद्धि होगी।

Coming soon, 40 new CNG stations in city | Deccan Herald

महँगा हो जाएगा सफ़र

गैस की कीमतों के बढ़ने के साथ ही दिल्ली में आम आदमी के पॉकेट पर बोझ और बढ़ जाएगा. ओला और उबर जैसे सेवा प्रदाता के दामों में भी बदलाव होगा और साथ ही साथ टैक्सी और अन्य ऑटो चालकों के लिए भी नए दाम तय कर दिए जाएंगे और इन सबका असर सीधा आम ग्राहक के पॉकेट पर पड़ेगा.

 

 

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment