दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को कहा कि मुझे खुशी है कि 16 तारीख से दिल्ली में वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन लगेगी। मैं अपील करता हूं कि इसके बारे में भ्रांतियां न फैलाएं। केंद्र सरकार और वैज्ञानिकों ने सभी प्रोटोकॉल फॉलो कर ये दवाई तैयार की है, इसलिए इस पर कोई शंका नहीं होनी चाहिए।

केजरीवाल ने कहा कि मैंने केंद्र सरकार से अपील की थी कि पूरे देश में सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन दी जाए। हम देखते हैं कि वो इस पर क्या फैसला लेते हैं? अगर केंद्र सरकार मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराती है तो जरूरत पड़ने पर हम लोग दिल्ली के लिए ये वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध करवाएंगे।

 

मुख्यमंत्री ने आज COVID-19 ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले डॉ. हितेश गुप्ता के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हमने कोरोना वॉरियर्स को प्रोत्साहित करने के लिए एक योजना शुरू की थी और इसके तहत मैं आज डॉ. हितेश गुप्ता के परिवार को 1 करोड़ रुपये की मदद देने आया हूं। केजरीवाल ने कहा कि डॉ. गुप्ता की पत्नी शिक्षित हैं और हम उन्हें दिल्ली सरकार में भर्ती करेंगे।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment