10 वी बोर्ड के मूल्यांकन की नई निति
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर केंद्र सरकार ने अहम फैसला लिया था । सीबीएसई क्लास 10 के एग्जाम्स इस साल रद्द कर दिए गए हैं। जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया गयाथा ।छात्रों के स्कोरकार्ड बनाने के लिए बोर्ड ने अब एक टैबुलेशन पॉलिसी भी तैयार की है. इस पॉलिसी के अनुसार, छात्रों को 20 नंबर फाइनल इंटरनल मार्किंग के आधार पर दिए जायेंगे जबकि 80 नंबर पूरे साल परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर दिए जाएंगे.
रिजल्ट कब होंगे घोषित ?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शनिवार 01 मई को घोषणा की कि कक्षा 10वीं के बोर्ड एग्जाम रिजल्ट जून माह के तीसरे सप्ताह में, 20 जून तक घोषित किये जायेंगे , कारन सीबीएसई ने बोर्ड सम कैंसिल किया था और अब बच्चो के मुल्यकान नई स्कीम के हिसाब से बनाई जाएगी।
CBSE announces policy for the tabulation of marks for cancelled Class X board exams based on the internal assessment conducted by schools
— ANI (@ANI) May 1, 2021
सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक सनम भरद्वाज ने कहा
स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके द्वारा दिए गए स्कोर छात्रों के पिछले रिकॉर्ड के अनुसार ही हों. स्कूलों को फाइनल रिजल्ट के लिए प्रिंसिपल की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय समिति का गठन करना होगा.”