देश में आए दिन साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। साइबर सुरक्षा को लेकर तमाम कोशिशें की जा चुकी हैं लेकिन इसके बावजूद भी जालसाजों पर नकेल कसना मुश्किल हो रहा है। ताजा मामला दिल्ली का है। जहाँ केंद्र सरकार के स्थाई अधिवक्ता की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके निजी संबंधियों से पैसे मांगे गए।
केंद्र सरकार के स्थाई अधिवक्ता अनिल सोनी ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से की है। अनिल स्वामी ने मीडिया को बताया कि किसी ने उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाई है और उनके मित्रों से पैसे मांग रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत ईमेल के जरिए दिल्ली पुलिस से की है।
जालसाज ने पैसे की माँग एक पत्रकार से भी की, पत्रकार ने जब मिलकर पैसे देने की बात कही तो जालसाज ने कोई जवाब नहीं दिया। उसके बाद जब पत्रकार ने अनिल सोनी को मिलकर पैसे दिये। तब जाके इस साजिश का खुलासा हुआ। दिल्ली पुलिस तकनीकी जाँच कर जालसाज का पता लगाने की कोशिश कर रही है।