BMW Motorrad Ce04 electric scooter

BMW Motorrad Ce04 electric scooter जल्दी होगा लॉंच

BMW Motorrad Ce04 electric scooter: BMW Motorrad कंपनी जल्द ही भारतीय बाजारों में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर CE04 लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीचर जारी कर दिया है और साथ ही यूएसए में इसकी कीमत भी बाजारों में जारी कर दी है। CE04 की यूएसए में कीमत $11795 है जो कि भारतीय मुद्रा के अनुसार 9.71 लाख रुपए होते हैं। आप शायद यह जानते होंगे कि बीएमडब्ल्यू CE04 को सर्वप्रथम 2020 में कांसेप्ट मॉडल में लांच किया गया था इसके बाद इसी को वर्ष 2021 के जुलाई महीने में प्रोडक्शन रेडी वर्जन के साथ बाजार में उतारा गया था। इसका अब तक का आखिरी मॉडल अपने डिजाइन एलिमेंट्स को कांसेप्ट से मिलाए रखता है और काफी फुर्तीला दिखाई देता है।

BMW Motorrad Ce04 electric scooter powertrain

बीएमडब्ल्यू द्वारा लांच होने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के पावर ट्रेन की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रियल भील और बैटरी के बीच में एक परमानेंट चुंबक मोटर हैं। यह परमानेंट मैग्नेट स्कूटर में 42 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ 62 एमएम का टॉर्च उत्पन्न करती हैं। बीएमडब्ल्यू का आने वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 2.6 सेकंड में 0 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सड़क पर दौड़ सकता है। बीएमडब्ल्यू के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मैं 120 किलोमीटर प्रति घंटे की हाईएस्ट स्पीड दी गई है। वही इस स्कूटर के बैटरी की बात करें तो 8.9kWh की लिथियम आयन बैटरी इसमें देखने को मिलती है। इस बैटरी को 2.3kW चार्जर से चार्ज करने पर मात्र 4 घंटे 20 मिनट में यह पूर्ण होता है चार्ज हो जाती है। इन्हीं सारे फीचर्स के साथ बीएमडब्ल्यू यह भी दावा कर रही है कि CE04 एक बार फुल चार्ज करने पर 130 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हैं।

Features of BMW Motorrad CE04

बीएमडब्ल्यू का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन राइटिंग नोट्स के साथ आता है जिसमें पहला इको दूसरा रोड और तीसरा रेन मोड है। इसी के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया हैं।

ई-स्कूटर में इंटीग्रेटेड मैप्स,स्मार्टफोन कनेक्टिविटीऔर राइड मोड रीडआउट जैसे धांसू फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसी के साथ इसमें एक एचडी टीएफटी डिस्पले भी देखने को मिलता है जो 10.25 इंच का हैं। बीएमडब्ल्यू का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 15 इंच के पहियों पर चलता हैं।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment