BMW M340i

BMW ने लॉंच की अपनी लग्जरी facelift Car

BMW M340i: प्रसिद्ध लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी BMW M340i का फेसलिफ्ट मॉडल बाजारों में लॉन्च कर दिया हैं। साल 2022 के आखिरी महीने में बीएमडब्ल्यू ने 10 तारीख को कई सारे धमाके किए हैं। बीएमडब्ल्यू ने एक साथ मार्केट में अपने कई सारे प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इनमें से एक BMW M340i हैं जिसके फेसलिफ्ट मॉडल को बीएमडब्ल्यू ने इन 69.20 लाख रुपए में भारत में लॉन्च किया है। बीएमडब्ल्यू की यह नई कार मात्र 4.4 सेकंड में 0 से 100kph की स्पीड पकड़ लेती हैं। बीएमडब्ल्यू के 3 सीरीज सेडान का नया अपडेटेड वर्जन अब 48V माइल्ड हाइब्रिड तकनीकी के साथ आता है।

Key point of BMW M340i

बीएमडब्ल्यू ने इसी साल के शुरुआती दौर में 3 सीरीज फेसलिफ्ट की शुरुआत की थी। जिसके डिजाइन ओं में कुछ अच्छे बदलाव करके साल के अंत में फिर से लांच किया गया है। बीएमडब्ल्यू द्वारा लांच की गई न्यू BMW M340i मैं 19 इंच के ऑयल मिल भी दिए गए हैं जो वर्ष के शुरुआती समय में लांच हुई BMW M340iकी तुलना में बड़े हैं। इस कार में स्लिमर हेडलैंप्स के साथ एक रिसल्प्लेड ग्रील और एक नई डिजाइन किया गया रियर बंपर भी देखने को मिलता हैं।

Performance of BMW M340

बीएमडब्ल्यू की नई कार में इंजन की बात करें तो 3.0L टटर्बोचार्जड इंजन दिया गया है जोर पेट्रोल इंजन है।

लेकिन बढ़ती तकनीकों को देखकर बीएमडब्ल्यू ने इस कार को हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ दिया है और यह कार 374hp और 500nM का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। बीएमडब्ल्यू द्वारा लांच की गई इस कार में 8–स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के द्वारा कार के चारों पहियों को पावर मिलती हैं। बीएमडब्ल्यू के पुराने BMW M340i मॉडल के जैसे ही यह कार मात्र 4.4 सेकंड में 100kph की स्पीड पकड़ सकती है।

BMW M340i High performance engine

लोकप्रिय कंपनी बीएमडब्ल्यू ने यह दावा किया है कि BMW M340i भारत में बनाया गया पहला हाई परफॉर्मेंस इंजन होगा। अभी हाल में देखे तो बीएमडब्ल्यू के इस कार का अपने सेगमेंट में एक ही विरोधी है जो ऑडी S5 स्पोर्टबैक हैं।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment