दिल्ली के विजय चौक पर आयोजित हुआ Beating Retreat Ceremony

दिल्ली के विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी (Beating Retreat Ceremony) से पहले देश के सबसे बड़ा ड्रोन शो आयोजित किया गया। इस शो में 3,500 स्वदेशी ड्रोन ने कलाकृतियां बनाई और अद्भुत नजारे दिखाये जिसे देख लोग काफ़ी प्रभावित हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस समारोह में मौजूद रहेंगे।

3,500 स्वदेशी ड्रोन बनायेगी कलाकृतियां और अद्भुत नजारे

दिल्ली के विजय चौक पर Beating Retreat Ceremony से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान लाइट शो आयोजित किया गया, जिसमें रायसीना हिल पर ड्रोन द्वारा ब्रहमांड का मनोरम दृश्य बनाया गया, जिसे देखकर शो में दर्शकों ने दांतों तले अंगुली दबा ली।

इस शो में 3,500 स्वदेशी ड्रोन ने कलाकृतियां बनाई जिसमें गांधी जी की दांडी यात्रा, जी-20, वंदभारत ट्रेन, ब्रह्मोस मिसाइल, तिरंगा, आतिशबाजी, चीता आदि दिखाया गया हैं।

हर साल 29 जनवरी को आयोजित होता हैं बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह

विजय चौक पर हर साल 29 जनवरी को ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह आयोजित किया जाता हैं, जो दिवसीय गणतंत्र दिवस समारोह की परिणति का प्रतीक है। जब रंगों और मानकों की परेड की जाती है तो यह राष्ट्रीय गौरव की घटना के रूप में उभरा है।

देश के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, वायु सेना, सेना, नौसेना, राज्य पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के संगीत बैंड द्वारा 29 मनोरम और पैर थिरकने वाली भारतीय धुनें बजाई जाएंगी।

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment