Apple new car

क्या Apple कंपनी जल्द लॉंच करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रॉनिक कार

Apple New Car: आपने Apple के फोन,लैपटॉप और घड़ी, तो देखी होगी लेकिन आज हम आपको apple की लॉन्च होने वाली कार के बारे में बताएंगे ,जिसकी तैयारी कंपनी द्वारा पूरी कर ली गई है और इस पर हाल ही में बड़ी अपडेट आई है

अमेरिका अपनी नई टेक्नोलॉजी को लेकर काफी फेमस रहता है। इसी में अमेरिका के मोबाइल कंपनी की पहली कार जो कि इलेक्ट्रॉनिक है। एप्पल कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रॉनिक कार को लॉन्च व किमत को लेकर बड़ी अपडेट रिलीज की है। इस अपडेट में कार की पेशकश और किमत को बताया गया है।

Apple New Car लाँचिंग की तारीख

कंपनी के मुताबिक Apple की पहली इलेक्ट्रॉनिक कार टाइटल प्रोजेक्ट द्वारा बनाया जा रही है इस पर लम्बे अरसे से काम चल रहा है ऐपल के इस टाइटल प्रोजेक्ट को अब पूरा किया गया है कंपनी द्वारा अपडेट में 2026 तक पेशकश और 2025 तक लॉन्चिंग की बात की गई है

प्रोजेक्ट में देरी का करण

कंपनी की और से आई न्यूज के अनुसार इस प्रोजेक्ट के मालिकों का अनुमान है कि बीना स्टीयरिंग और पैडल रहित कार बनाना अभी असंभव दिख रहा है । ऐसी कार बनाने में और इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि कंपनी टेस्ला की लॉन्चिंग के बाद आने वाली समस्याओं को दोहराना नहीं चाहती है

कुछ का प्रोजेक्ट छोड़ने का करण

मिली न्यूज के अनुसर इस प्रोजेक्ट से जुड़े कुछ महात्वपूर्ण लोगों का इस प्रोजेक्ट को छोड़ कर चले जाना कार के उत्पादन में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है क्योंकि उस योजना के अनुसार इस एपल की इलेक्ट्रॉनिक कार की पेशकश 2026 से पहले होनी थी । परंतु कुछ महात्वपूर्ण लोगों का इस प्रोजेक्ट से हट जाना इस प्रोजेक्ट में और देरी करेगा हाल ही में कंपनी ने लेम्बोर्गिनी के लुईगी ताराबारेली को अपने प्रोजेक्ट के लिए नियुक्त किया है।

Apple New Car Price

कंपनी के मुताबिक, हुए एलान में कंपनी ने इसकी कीमत 100000 अमेरिकी डॉलर यानिकी 82 लाख भारतीय रुपये के लगभग रखी है।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment