बैंकाक-दिल्ली की विस्तारा की एक फ्लाइट एक इंजन पर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरी। फ्लाइट के दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के ठीक बाद विस्तारा विमान का इंजन फेल हो गया था।
इस मामले की सूचना डीजीसीए को दी गई है। विमान को एयरपोर्ट उतारने के बाद पार्किंग एरिया में ले जाया गया था। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित थे।
जानकारी के अनुसार, बैंकाक-दिल्ली विस्तारा की फ्लाइट की UK-122 (BKK-DEL) मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर एक इंजन पर उतरी थी। इसके बाद एटीसी को सूचित कर एक टो ट्रक के जरिए विमान को टैक्सी वे से पार्किंग क्षेत्र तक ले जाना पड़ा। घटना के बारे में नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को सूचना दे दी गई है।
प्रवक्ता ने बताया मामूली इलेक्ट्रिक खराबी
विस्तारा के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली में फ्लाइट के लैंड होने के बाद, जब उसे पार्किंग बे में लगाया जा रहा था तो विमान में मामूली इलेक्ट्रिक खराबी थी। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चालक दल द्वारा विमान को पार्किंग बे तक ले जाया गया था।