हिंडनबर्ग रिपोर्ट के कारण Adani को अरबों डॉलर का हुआ नुकसान

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg Research) की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई हैं। पहले दिन सिर्फ एक फीसदी ही अडानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ (Adani Enterprises FPO) सब्सक्राइब हुआ है।

Adani Enterprises FPO हुआ बर्बाद

शुक्रवार को 20 हजार करोड़ का यह एफपीओ (Adani Enterprises FPO) खुला था।अडानी एंटरप्राइजेज एफपीओ के सब्सक्राइब कम होने के कारण शेयर की कीमत इश्यू प्राइस से भी 11 फीसदी नीचे आ गई है। इस FPO के लिए अब अडानी ग्रुप शेयर प्राइस को घटा सकता है।

Adani Enterprises FPO के पहले दिन ऑफर हुए 4,55,06,791 इक्विटी शेयरों के मुकाबले केवल 4,70,160 इक्विटी शेयरों की ही बोली लगाई गई हैं जिस कारण इसे अरबों डॉलर का नुकसान हुआ हैं।

बढ़ सकती है FPO सब्सक्रिप्शन की लास्ट डेट

बैंकर्स इन विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, FPO के सब्सक्रिप्शन के लिए लास्ट डेट 31 जनवरी यानी मंगलवार है लेकिन अब सब्सक्रिप्शन की लास्ट डेट 4 दिन आगे बढ़ सकती हैं।

Adani को 48 अरब डॉलर का हुआ नुकसान

हिंडनबर्ग ने मंगलवार को एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें उसने अडानी ग्रुप की ओवरवैल्यूएशन और कंपनियों के कर्ज (Adani Group Debt) पर चिंता जताई थी, जिसके बाद से गौतम अडानी (Gautam Adani) की सात लिस्टेड कंपनियों को कुल 48 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।

इस रिपोर्ट को अडानी ग्रुप ने आधारहीन बताया है और इस पर उसने हिंडनबर्ग के खिलाफ लीगल कार्रवाई करने का फैसला लिया हैं।

 

Shikha KarnSenior Editor

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment

Cancel reply