ABP NEWS पर बाबा के चमत्कार वाले वीडियो और उसका रिपोर्टिंग पत्रकारिता के जगत में एक गजब का नमूना है. सबसे मजे की बात यह है कि इसमें पत्रकार खुद यह दावा करता है कि वह पत्रकार है और लोगों को कहता है कि बाबा पर भरोसा करें और बाबा की बातों में सच्चाई है और बाबा खुद भगवान के रूप हैं.
जो लोग बागेश्वर धाम को लेकर अफवाह फैला रहे हैं उन्हें यह वीडियो एक बार जरूर देखना चाहिए… इसी को शक्ति कहते हैं। बागेश्वर धाम ने खुले मंच से कहा आज से अंधविश्वास कहना बंद कर देना नहीं तो नंगा कर देंगे. @gyanendrat1 भैया ने खुद जयकार लगाया है। pic.twitter.com/dFLNVLi4Yd
— Akhilesh Tiwari (अखिलेश तिवारी) (@Akhilesh_tiwa) January 20, 2023
बाबा की एक्टिविटी और बाबा का टैलेंट पूरा डिजिटल मीडिया देख चुका है. 1 दिन पहले ही उस पत्रकार ने बाबा की इंटरव्यू की थी और दुबारा से टीआरपी के चक्कर में बाबा के दरबार में वह पत्रकार फिर से पहुंच गए और संयोग देखिए कि बाबा ने किसी और को नहीं बल्कि उसी पत्रकार की कुंडली खोल दी और उसे मंच पर बुला लिया.
अगर आपको लग रहा है कि यह सच में कुछ चमत्कार है तो आपको बताते चलें कि बाबा ने जो भी जानकारी है उस पत्रकार से संबंधित भरी सभा में दवा के तौर पर कहा वह सारी जानकारियां फेसबुक पर उपलब्ध है और पत्रकार के प्रोफाइल पर आसानी से देखा जा सकता है और उससे जुड़े हुए कड़ियों को अब देखते जाएंगे तो आपको आसानी से सारी की सारी बातें समझ आ जाएगी.
बाबा ने पत्रकार के भाई का नाम बता दिया.
बाबा ने पत्रकार के भई के गृह प्रवेश के बारे में बता दिया