दिल्ली के शाहीन बाग में पिस्तौल से फायर करने वाले कपिल गुर्जर की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में गठबंधन के तोर पर लेन और फिर उसे तुरंत रद्द करने के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। AAP सांसद संजय सिंह और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर शाहीन बाग की स्क्रिप्ट लिखने का आरोप लगाया है। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद बीजेपी ने कपिल की पार्टी की सदस्यता लेने के कुछ घंटों में रद्द कर दिया।

वीडियो माई बयान जारी कर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी वाले बार-बार यह साबित करने की कोशिश कर रहे थे कि संजय सिंह से कपिल गुर्जर का रिश्ता है और जो शाहीन बाग में गोली चला वो संजय सिंह ने चल रही थी। लेकिन आज वह एचआई कपिल गुर्जर बीजेपी में शामिल हो गया। इससे हम साफ समझ सकते हैं कि शाहीन बाग में आंदोलन चलाने वाले और वहां गोली चलाने वाले लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वो शामिल होते हैं तो सवाल यह उठता है कि आखिर बीजेपी देश के साथ ऐसा क्यों कर रही है. बीजेपी AAP को बदनाम करने के लिए किस हद तक जाएगी. हर बार बीजेपी डर्टी पॉलिटिक्स के जरिए ऐसे लोगों का इस्तेमाल कर रही है जो पहले उनका हिस्सा थे फिर उनका सबंधं हमारे पार्टी से जोड़ा और अब उन्हें पार्टी में शामिल कर रहे हैं.

Leave a comment