दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगा MediaTek Dimensity 8200

MediaTek Dimensity 8200

MediaTek Dimensity 8200 में अब Display Sync 2.0 वाली टेक्नोलॉजी आ गई है जो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। इसी के साथ इसमें डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट के द्वारा HyperEngine 6.0 गेमिंग टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग किया गया है। MediaTek Dimensity 8200 में हमे क्वालकॉम के प्रीमियम फोन के लिए स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट देखने के लिए मिलता है।

नई टेक्नोलॉजी के साथ आएगा MediaTek Dimensity 8200

MediaTek Dimensity 8200 के जिसमे 4nm टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जहा पुराने प्रोसेसर MediaTek Dimensity 8100 में कुछ खास बदलाव के साथ बाजार में नए नाम से लॉन्च किया गया है। यह प्रोसेसर 30 हजार से ज्यादा की कीमत वाले मोबाइल फोन में देखने को मिलेगी। यह प्रोसेसर तगड़े परफॉर्मेंस के साथ पावर एफिशिएंसी में अच्छा प्रदर्शन करेगा। MediaTek के Dimensity 8200 वाला प्रोसेसर। Imagiq 785 ISP की सहायता से 320 MP का फोटो कैप्चर करने में सक्षम है। 320 MP के फोटो के साथ ही यह 14 Bit वाला HDR विडियो भी कैप्चर कर सकता है।

अगले कुछ बड़े स्मार्टफोन में आ सकता है यह प्रोसेसर

MediaTek के इस चिपसेट में वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए 5G के साथ 3 बैंड वाला wifi 6E सपोर्टेड हैं। सूत्रों के मुताबिक मीडियाटेक के Dimensity 8200 के साथ बहुत सारी मोबाइल कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। हालाकि यह जानकारी नहीं मिली है की कोंडी कंपनी द्वारा सबसे पहले इस प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा और उसकी कीमत क्या होगी।

MediaTek Dimensity 8200 Features

MediaTek Dimensity 8200 के फीचर्स की बात करी जाए तो इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है। जो की काफी अच्छे स्तर तक इसकी बैटरी का मैनेजमेंट करती है। यह प्रोसेसर HDR 10 प्लस के साथ 120Hz वाली WQHD+ और 180 Hz वाली FHD+ डिस्प्ले को सपोर्ट करता है।

इस प्रॉसेसर में hyperengine 6.0 तकनीकी का उपयोग किया गया है जो कि गेमिंग में फ्रेम रेट को स्मूथ करेगा और गेमिंग एक्सपीरियंस को काफी ज्यादा बढ़ाएगा। गेमिंग के समय रिफ्रेश रेट को संतुलित करने के लिए Display Sync 2.0 तकनीकी का उपयोग किया गया है।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment