अब बैंक से लोन लेने वाले बैंक के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी । वैसे लोग जो बैंक से लोन लेने का सोच रहे उन्हे ये जानकर खुशी होगी की अब बैंक से बैंक लेना और आसान होने वाला है। क्‍योंकि वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने ऐलान किया है कि सरकार बैंक गारंटी के विकल्प के तौर पर बीमा बांड पेश करने पर विचार कर रही है। सोमनाथन ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उद्योग प्रमुखों की बैठक के दौरान यह घोषणा की।

 

 

क्या होता बैंक गारंटी और क्या है बैंक बीमा ?

 

 

आमतौर पर बैंक गारंटी ऋण देते समय मांगी जाती है । और सामान्य रूप से गिरवी संपत्ति के तौर पर इसकी जरूरत होती है। यह बीमा बांड भी गारंटी की तरह है लेकिन इसके लिए किसी प्रकार की रहन की आवश्यकता नहीं होती।

 

सरकार ने किया अस्वस्त ।

 

 

निर्मला सीतारमन ने बैठक में सबको अस्वास्त करते हुए कहा कि सरकार इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर नियामकों के साथ काम कर रही है। साथ ही साथ उन्होंने ने कहा कि सरकार नीतियों के मामले में निश्चितता और भरोसे को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि नियामकों की भी यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका है।

Leave a comment