दिल्ली विश्वविद्यालय व इसके सभी कॉलेज एक फरवरी (01.02.2021) से नियमित रूप से 100 फीसदी स्टाफ के साथ खुलेंगे। इस संबंध में दिल्ली विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों/सेक्शन इंचार्ज/ यूनिट हेड को आदेश जारी किया है।

डीयू की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय और इसके सभी कॉलेज 100 फीसदी स्टाफ के साथ 1 फरवरी 2021 से कार्य करेंगे। इस दौरान कोविड-19 मैनेजमेंट को ध्यान रखते हुए पहले से जारी किए गए राष्ट्रीय निर्देशों का पालन किया जाएगा।

du colleges reopening order

डीयू ने कहा है कि यह कॉलेज हेड, सेक्शन हेड/यूनिट हेड की जिम्मेदारी होगी कि वह इस प्रकार से स्टाफ के आने व जाने का समय निर्धारित करें जिससे कि प्रवेश व निकास द्वार पर अनावश्वक भीड़ न हो।

सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए स्टाफ को अलग-अलग टाइमिंग पर बुलाया जा सकता है। जैसे 9 बजे से 5:30 तक की एक शिफ्ट और दूसरी शिफ्ट 9:30 से 06:00 बजे तक रखी जा सकती है।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment