रात से खड़े है मरीज

देश की राजधानी दिल्ली का ऐसा भयावह मंजर शायद ही कभी देखा होगा , एक और ऐसी कहानी दिल्ली के GTB अस्पताल के बहार की है जहाँ लोगों की लम्बी लाइन बानी हुई है और सभी आपने परिजनो का या खुद के इलाज के लिए रात से इंतज़ार कर रहे है , डॉक्टर का हाल भी बेहाल है क्यूंकि बेड न होने की वजह से वह मरीजों को भर्ती नहीं कर पा रहे है। और GTB अस्पताल के बाहर लोग मरीजों को भर्ती कराने के लिए खड़े हैं अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे है।

एक व्यक्ति ने कहा,

”रात में ब्लैक में 40,000 रुपये का ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदा। अब वो भी खत्म हो गया है। यहां देखने आया हूं, यहां न बेड है न ही ऑक्सीजन है। सरकार कुछ करे, कम से कम गैस की व्यवस्था करा दे।” कहि एम्बुलेंस की लाइन लगी हुई है तोह कहि लोग बैठे इंतज़ार में है , हालाकि अस्पताल ने भर बोर्ड लगाया हुआ है की की बेड नहीं है , पर फिर भी लोग इंतज़ार कर रहे है।

Leave a comment