दिल्ली समेत देशभर में कम संक्रमण वाले एरिया में खोले जा सकते हैं स्कूल: गुलेरिया
दिल्ली समेत देशभर में कोरोना के मामले कम होते देख सोमवार को एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि जिन जिलों में कोरोना का संक्रमण दर कम हो गया है, उन एरिया में अलग-अलग चरणों में स्कूल खोले जा सकते हैं।
5 पर्सेंट से कम संक्रमण दर जिलों में खुलेंगे स्कूल
एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया के अनुसार देशभर में जिन जिलों में 5 पर्सेंट से कम संक्रमण दर हैं उन जिलों में स्कूलों को खोलने की योजना बनाई जा सकती है। दिल्ली के उन जिलों में स्कूलों को खोला जा सकता हैं जहाँ संक्रमण दर कम हैं। गुलेरिया ने कहा की बच्चों को स्कूलों में लाने का विकल्प तलाशना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस वायरस के खिलाफ बच्चों ने अच्छी इम्युनिटी हासिल कर ली है।
डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि अगर स्कूलों के खुलने की वजह से कोरोना संक्रमण फैलने का संकेत मिलता है तो स्कूलों को तुरंत बंद कर दिया जायेगा।