दिल्ली में रेमडेसिविर के ब्लैक मार्केटिंग का चला प्रचलन

जैसी ही सरकार रेमडेसिविर ड्रग के ऊपर पाबन्दी लगा रही है वसे ही इन दवाइयों का बिकना कम हो गया है ऐसे में दिल्ली में कई लोग ब्लैक में उच्चे दाम में इसे बेच रहे है इसे बेचने के लिए 2 लोग गिरफ्तार किये गए , लोगों को नकली रेमडिसवीर बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया वे 35,000 रुपये प्रति शीशी रेमेडिसविअर बेचते थे। उनके कब्जे से 17 इंजेक्शन जब्त किए। आगे की जांच जारी है।

दिल्ली में रेमडेसिविर का मिलना हुआ कठिन

भारत में रेमीडेसिवियर दवा को करोना संक्रमित मरीजों के इलाज की मंजूरी दे दी गई है. लेकिन यह बड़े प्राइवेट अस्पतालों को छोड़कर बाकी जगह उपलब्ध नहीं है. ऐसे में अगर किसी मरीज को रेमीडेसिवियर दवा खरीदना हो तो ब्लैक मार्केट में अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) से कई गुना अधिक पैसा देकर ही खरीद सकता है. दिल्ली में रेमीडेसिवियर दवा को खोजना आसान नहीं है. रेमिडेसिवियर भारत में केवल 20 हजार डोज ही उपलब्ध हैं.

Leave a comment