अगर आप दिल्ली आ रहे हैं या दिल्ली से बाहर कहीं जा रहे हैं और यमुना एक्सप्रेसवे का प्रयोग कर रहे हैं तो आपको ध्यान देने की जरूरत है यहां पर टोल टैक्स को और महंगा कर दिया गया है.

नया टोल टैक्स सारे व्यवसायिक वाहनों के लिए लागू कर दिया गया है जिसमें की रात 12:00 बजे से नए रेट से पैसे टोल टैक्स पर काटे जा रहे हैं.  नए रेट की बात करें तो प्रति किलोमीटर 5 पैसे से लेकर 15 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई है.

हल्के वाहन यामिनी बस के लिए टोल टैक्स 3 रूपया 50 पैसे से बढ़ाकर ₹3 90 पैसे प्रति किलोमीटर कर दिया गया है वहीं बस और ट्रक के लिए यह नया टोल टैक्स ₹7 पचासी पैसे से बढ़ाकर ₹7 90 पैसे प्रति किलोमीटर कर दिया गया है.

 

यह नया बढ़ा हुआ रेट केवल कमर्शियल नंबर और गाड़ियों के लिए लागू होगा. प्राइवेट पर्सनल कार के लिए किसी भी प्रकार से बदलाव मान्य नहीं होगा

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment