दिल्ली के डेवलपमेंट अथॉरिटी ने एक नया पॉलिसी तैयार करना शुरू कर दिया है जिसके साथ ही दिल्ली के ग्रीन बेल्ट पेरीफेरी में भी लोग अपना आवासीय घर बना पाएंगे. अभी दिल्ली कुल 70 ऐसे इलाक़े हैं जहां कन्स्ट्रक्शन करना मना हैं और उन्हें दिल्ली ग्रीन बेल्ट के नाम से जाना जाता हैं.

DDA ने Low Intensity Development Area पॉलिसी बनाया हैं और जल्द ही इसे पब्लिक डोमेन में रखा जाएगा.

 

इन इलाक़ों में बना सकेंगे घर:

  • Dhansa, 
  • Mitraon, 
  • Tikri Kalan, 
  • Kapashera, 
  • parts of Rajokri, 
  • Ghumanhera, 
  • Bamnoli 
  • Bijwasan के संग कुल 70 गाँव

 

नियम और शर्तें भी रहेंगी लागूँ:

  • इन इलाक़ों में बहुत बड़े पैमाने पर कन्स्ट्रक्शन नही होगा.
  • कोई commercial कन्स्ट्रक्शन नही होगा
  • किसी भी प्रकार से हरित आवरण जैसे पेड़ पौधे नही हटाए जाएँगे
  • Strict norms के साथ केवल बना सकेंगे घर

 

DDA जानिए क्या करेगी:

  • प्लान करके रोड, पार्क इत्यादि निकालेगी
  • Plots बनाएगी और बेचेगी

 

वहाँ के लोग क्या चाहते हैं ?

सरकार के पॉलिसी के वजह से लोग अपनी ज़मीन नही बेच पा रहे हैं और जो बिक रहा हैं उसके वजह से unplanned कालोनी बनती जा रही हैं. लोग चाहते हैं की वह नियमो में थोड़ी ढील रहें. लेकिन लोग वहाँ के हरियाली को भी बर्बाद नही करना चाह रहें हैं.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment