देशभर में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 4 मई से पेपर शुरू होना है, ऐसे में क्रोना के बढ़ते मामलों के बीच परीक्षाएं रद्द करने की मांग उठने लगी है। इसके लिए ट्विटर पर कैंसिल बोर्ड एग्जाम 2021 हैशटैग अभियान छेड़ा जा रहा है। इस अभियान के तहत 10 अप्रैल को इंडिया गेट पर सभी से एकत्र होने की अपील की जा रही है। जिससे भारत सरकार को बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की बात पहुंचाई जा सके।

आपको बता दें कि भारत में इस साल कुछ ही महीने में करुणा के सक्रिय मामलों की संख्या लाखों में पहुंच चुकी है ऐसे में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने को लेकर लोगों में चिंता व्याप्त है। ट्वीट के माध्यम से छात्र दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने व एग्जाम को ऑनलाइन देने की बात कही जा रही है। छात्रों का कहना है कि बोर्ड परीक्षाओं के वक़्त गर्म मौसम में मास्क पहनकर परीक्षा देना कितना व्यावहारिक है।

वहीं सीबीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पहले ही स्थिति साफ कर दी गई है। बोर्ड का कहना है कि 4 मई को परीक्षाएं आयोजित होंगी वहीं छात्रों को पिछले साल के पुराने सर्कुलर को नजरअंदाज करने की बात कही जा रही है।

Leave a comment