राजधानी दिल्ली में कोरोना टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा के लिए शनिवार को तीन अस्पतालों में पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। पूर्वी दिल्ली स्थित गुरुतेगबहादुर अस्पताल में भी ड्राइ रन शुरू हुआ। इस मौके पर शनिवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री हर्षवर्धन पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ने यहां पर जानकारी ली कि किस तरह से वैक्सीन के लिए विन एप पर पंजीकरण किया जाना है? इस मौके पर उन्होंने कहा कि पोलियो में भी अफवाह फैलाई गई थी, तब भी लोग समझे थे और उसकी दवाई ली। भारत पोलियो मुक्त बना। कोरोना वेक्सिन को लेकर उन्होंने कहा कि यह आपकी रक्षा के लिए है।

वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी शनिवार सुबह 10:00 बजे दिल्ली के दरियागंज में मातृत्व और बाल कल्याण केंद्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित टीका परीक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है। शाहदरा जिले के दिलशाद गार्डन स्थित जीटीबी अस्पताल, मध्य दिल्ली के दरियागंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के द्वारका स्थिति वेंकटेश्वर अस्पताल में टीकाकरण का पूर्वाभ्यास होगा। इसके जरिये यह देखा जाएगा कि तैयारियां कितना सफल हैं? इसको लेकर शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवधन ने दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और उक्त तीनों जिलों के अधिकारियों के साथ टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा की। तीनों चिकित्सा केंद्रों पर सुबह से 25-25 स्वास्थ्य कर्मियों पर पूर्वाभ्यास होगा। इस दौरान टीके की जगह डमी का इस्तेमाल किया जाएगा। इस प्रक्रिया में शामिल होने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण की सभी प्रक्रिया से गुजरना होगा।

Leave a comment