कृषि कानूनों को लेकर किसानों और केंद्र सरकार के बीच छठवें दौर की वार्ता के नतीजे भले ही कुछ रहें, लेकिन कुछ नई पहल बुधवार को विज्ञान भवन में बातचीत के दौरान देखी गई. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और नरेंद्र सिंह तोमर को किसानों के साथ उनके लंगर में भोजन करते देखा गया. कृषि कानूनों के खिलाफ किसान 35 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं

केंद्रीय मंत्री और किसानों के बीच विज्ञान भवन में दो बजे शुरू हुई छठवें दौर की वार्ता के पहले दौर के बाद लंच हुआ. इसे निर्णायक बैठक माना जा रहा है. इस दौरान खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंर तोमर किसानों द्वारा बाहर से लाए गए भोजन करते नजर आए. अभी तक किसानों और सरकार के प्रतिनिधियों के बीच जितने दौर की बातचीत हुई है, उनमें किसानों ने सरकार के लंच को ठुकरा दिया.

Leave a comment