श्री सुंदरलाल बहुगुणा जी को मिले भारत रत्न
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को मांग की कि दिवंगत पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया जाना चाहिए। वही आ सीएम केजरिवल ने प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर श्री सुंदरलाल बहुगुणा जी को भारत रत्न देने की माँग की है ।
JUST IN
— AAP (@AamAadmiParty) July 17, 2021
CM @ArvindKejriwal writes to PM Modi demanding Bharat Ratna for noted Environmentalist Late Shri Sunderlal Bahuguna ji.
"We are commemorating the 75th Year of Independence. 🇮🇳
श्री सुंदरलाल बहुगुणा जी को भारत रत्न प्रदान करने से इस सम्मान का ही सम्मान होगा." pic.twitter.com/X8po6reEa2
बहुगुणा के जीवन का हर पल लोगों को प्रेरित करने वाला है
इसस पहले सीएम केजरिवल ने बहुगुणा को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली विधानसभा में आयोजित एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी। कार्यक्रम में पौधारोपण किया गया और बहुगुणा की तस्वीर का अनावरण किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुगुणा पूरी दुनिया में एक जाना पहचाना चेहरा थे और उनके जीवन का हर पल लोगों को प्रेरित करने वाला है।
हाल ही में हुआ निधन
जानेमाने पर्यावरणविद एवं उत्तराखंड में (तब उत्तर प्रदेश का हिस्सा था)‘चिपको आंदोलन’ के प्रणेता बहुगुणा का 21 मई को निधन हो गया था। ‘चिपको आंदोलन’ वन संरक्षण अभियान था जो 1973 में शुरू किया गया था।