नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू अनियंत्रित होकर सड़क के 20 फुट नीचे गिर गई। इसमें वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसमें सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि दो व्यक्ति भरत और गौरव बीएमडब्ल्यू HR22M0003 से आगरा की ओर जा रहे थे। सुबह लगभग 8.30 बजे दनकौर क्षेत्र में किलोमीटर संख्या 11 पर उनकी कार अत्यधिक तेज गति होने के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे से नीचे गिर गई।


पुलिस ने बताया कि हादसे में कार चालक भरत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया।  गौरव का कैलाश अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों व्यक्ति हरियाणा के बहादुरगढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

Lov Singh

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे lov@gulfhindi.com पर

Leave a comment

Cancel reply