महंगाई पर भी राजनिती
कोरोना काल में बढ़ती महंगाई के बीच भाजपा विधायक के ऐसे टिप्पणी करना काफी हैरान कर देने वाला है ,छतिशगढ़ सरकार मैं तीन बार मंत्री रहे ब्राजमोहन अग्रवाल ने जले पर नमक चिड़कने जेसा बयान दिया है. महंगाई को लेकर लोग ऐसे ही काफी परेशान हैं ऐसे मे नेताओं के ऐसे बयान लोगों को और कमजोर करती हैं.
ब्राजमोहन अग्रवाल ने कहा
ब्रजमोहन अग्रवाल ने कहा की जिंहे महंगाई आपदा लग रही है वह खाना- पीना छोड़ दे, और पेट्रोल भड़वान छोड़ दे, यही नही उन्हों ने यह तक कहा की यदि किसी व्यक्ति या कांग्रेस या कांग्रेस को स्पोर्ट करने वाले को ऐसा लगता हैं तो वह खाना पीना छोड़ दे महंगाई अपने आप कम हो जाएगी.