दिल्ली AIIMS में शुरू होंगी आज से OPD सेवाएं

दिल्ली AIIMS में आज से कोरोना के घटते मामलों को देख OPD सेवाएं दोबारा से शुरू हो जाएंगी। दिल्ली AIIMS में मरीजों को इलाज के लिए ऑनलाइन माध्यम से ही अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। अभी अस्पताल में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।

Images 35 दिल्ली Aiims में शुरू होंगी आज से Opd सेवाएं, ऑनलाइन कराना होगा रजिस्ट्रेशन

ऑनलाइन कराना होगा रजिस्ट्रेशन

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डी.के शर्मा की ओर से जारी आदेश के अनुसार, दिल्ली AIIMS में 18 जून से मरीजों के इलाज के लिए चरणबद्ध तरीके से ओपीडी सेवाओं को शुरू किया जाएगा। AIIMS में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले मरीजों को ही डॉक्टर ओपीडी में देखेंगे।

दिल्ली AIIMS में आपातकालीन विभाग के माध्यम से अन्य गंभीर बीमारियों के मरीजों को भी भर्ती करना शुरू कर दिया गया है।

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.