दिल्ली से सहारनपुर हाइवे

देश में विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है और कही जगहों का निर्माण किया जा रहा है जिस वजह से लोगों को एक से दूसरे शहर आने-जाने में आसानी हो रही है इसी के साथ अब दिल्ली के सहारनपुर हाईवे को लेकर काम किया जा रहा है आपको बता दें कि इस हाईवे के निर्माण को लेकर खबर सामने आ रही है कि विकास के नाम पर एक बार फिर से पर्यावरण को नुकसान होने वाला है.

 

 

6 लेन का होगा नया Highway

जानकारी के मुताबिक इस हाईवे को बनाने के लिए हजारों पेड़ काटे जायेगे और इसके लिए खाका भी तैयार कर लिया गया है आपको बता दें इस हाईवे का निर्माण काफी तेजी से किया जा रहा है और यह राजमार्ग 6 लेन का बनाया जायेगा। इस हाईवे के निर्माण में राजधानी क्षेत्र के 5000 से जयादा पेड़ बाधा बन रहे हैं जिसके कारण हाईवे के निर्माण के लिए इन पेड़ों को कटा जायेगा।

Whatsapp Image 2022 09 03 At 17.40.41 दिल्ली से सहारनपुर होगा Highway - 6 Lane, बीच में पड़ेंगे कई National पार्क

 

कई National पार्क होंगे रास्ते में

हाईवे के निर्माण के लिए पेड़ों को कटा जा रहा है लेकिन किसी भी राष्ट्रीय उद्यान, वन्यजीव अभ्यारण्य, वन्यजीव प्रवास गलियारा के प्रभावित होने की खबर नहीं है। इसी के साथ वन संरक्षण अधिनियम 1980 के तहत उल्लंघन की भी अभी कोई सूचना नहीं मिली है।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *