आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को होने वाली परेड को लेकर दिल्ली में तैयारी जोरों पर है। इसी कड़ी में शनिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर दिल्ली यातायात पुलिस ने कई जगहों पर रूट डायवर्जन किया है। ऐसे में यूपी में नोएडा की ओर से डीएनडी, चिल्ला व कालिंदी कुंज बार्डर होते हुए वाहन दिल्ली नहीं जा सकेंगे।

बता दें कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम से पूर्व परेड रिहर्सल के चलते शनिवार रात 10 बजे से रविवार दोपहर एक बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इसी तरह गणतंत्र दिवस के दिन 25 जनवरी की रात दस बजे से 26 जनवरी को दोपहर एक बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

गौतमबुद्धनगर के यातायात निरीक्षक आशुतोष सिंह ने बताया कि दिल्ली में राजपथ पर परेड रिहर्सल और गणतंत्र दिवस के अवसर पर यातायात ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। इसके चलते नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर का¨लदी कुंज की ओर जाने वाले भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। परी चौक की ओर से जाने वाले वाहनों को महामाया फ्लाईओवर से वापस किया गया। हल्के वाहन पूर्व की भांति गंतव्य को जा सकेंगे। इसी तरह नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से डीएनडी की ओर जाने वाले भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश वर्जित रहेगा।

Delhi Police Diversion दिल्ली मे निकलने वाले ध्यान दें, हर इकले में हैं रूट बदलाव, अपने अपने मोहल्ले का देख ले Diversion

वाहन चालकों को डीएनडी टोल प्लाजा से यूटर्न लेकर ईस्टर्न पेरिफेरल होते अपने गंतव्य की ओर होगा। इसी तरह नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के रास्ते सेक्टर-14 चिल्ला बार्डर से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को दिल्ली में प्रवेश वर्जित रहेगा।

इसके अलावा, वाहन चालकों को चिल्ला रेड लाइट से यूटर्न लेकर ईस्टर्न पेरिफेरल होते अपने गंतव्य की ओर होगा। वहीं सेक्टर-1 न्यू अशोक नगर बार्डर, सेक्टर-11 झुंडपुरा, हरिदर्शन बार्डर, कोंडली बार्डर से भी दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।

 लोगों के लिए एडवाइजरी

लाजपत राय मार्ग-मथुरा रोड-भैरों रोड-रिंग रोड से रिंग रोड (आश्रम चौक-सराय काले खान-आई पी फ्लाईओवर-राजघाट) का इस्तेमाल करके यात्री उत्तर से दक्षिण और इसके विपरीत वैकल्पिक मार्ग से सफर कर सकते हैं।

अरबिंदो मार्ग- सफदरजंग रोड- कमाल अतातुर्क मार्ग- कौटिल्य मार्ग- सरदार पटेल मार्ग- मदर टेरेसा क्रिसेंट- आरएमएल- बाबा खड़क सिंह मार्ग, पृथ्वी राज रोड से- राजेश पायलट मार्ग- सुब्रमण्यम भारती मार्ग-मथुरा रोड-भैरों रोड-रिंग रोड और बुरफखाना-आजाद मार्केट-रानी झांसी फ्लाईओवर-पंचकुइयां रोड-हनुमान मूर्ति-वंदे मातरम मार्ग-धौला कुआं का रास्ता भी चुन सकते हैं।

यात्रियों को रिंग रोड-भैरों रोड-मथुरा रोड-सुब्रमण्यम भारती मार्ग-राजेश पायलट मार्ग-पृथ्वी राज रोड-सफदरजंग रोड- कमाल अतातुर्क मार्ग- पंचशील मार्ग- साइमन बोलिवर मार्ग- अपर रिज रोड- वंदे मातरम मार्ग से भी जाने की सलाह दी गई है।

वह लोग जो केंद्रीय सचिवालय और कनॉट प्लेस से साउथ की तरफ आने वालों को मदर टेरेसा क्रिसेंट-पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग/ बाबा खड़क सिंह मार्ग या रिंग रोड-वंदे मातरम मार्ग-लिंक रोड- पंचकुइयां रोड या रिंग रोड- सरदार पटेल मार्ग- 11 मूर्ति- मदर टेरेसा क्रिसेंट-आर/ ए आरएमएल- नॉर्थ एवेन्यू या बाबा खड़क सिंह मार्ग से सफर कर सकते हैं।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *