इस हफ्ते से मिलेगा राशन
ऐसे लोग जिनके पास राशन कार्ड नहीं है या जो लोग लॉकडाउन की वजह से लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पर रहा है , यही कारन है की दिल्ली सरकार ने इस सप्ताह से इसके लिए पंजीकरण शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर लिंक दिया जाएगा। कुछ सरकारी तकनीकी मंजूरी मिलने के साथ यह पंजीकरण खोल दिया जाएगा।
करना होगा ऑनलाइन पंजीकरण
राशन पाने के लिए किसी भी तह की आय प्रमाण पत्र, गरीबी रेखा का प्रमाण पत्र दिखाने की जरूरत नहीं है । जिसकी आवस्यकता है वह है सिर्फ ऑनलाइन पंजीकरण कराना । उसे इसके लिए ई-कूपन बनेगा। उसे दिखाने मात्र से ही उसे राशन दे दिया जाएगा। जो भी यह ई-कूपन पंजीकरण करके प्राप्त करेगा उसे राशन दिया जाएगा। इसके तहत उसे 4 किलो गेंहू, एक किलो चावल प्रति व्यक्ति के हिसाब से मिलेगा। इसके लिए किसी से कोई पैसे नहीं लिए जाएंगे।
राशन धारकों के लिए भी पंजीकरण होंगे शुरू
इसी के साथ साथ वह लोग जिनके पास राशन कार्ड है उन धारकों को भी राशन देने के लिए इसी सप्ताह पंजीकरण के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उनके लिए भी सरकार के वेबसाइट पर एक लिंक दिया जाएगा।