दिल्ली में अब पर्याप्त ऑक्सीजन ?

दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि यहां कोरोना की रफ्तार कम हो रही है। संक्रमण की दर घटकर 14 फीसदी हो गई है। दिल्ली में कोरोना के मामलों में आ रही कमी बहुत ही राहत की बात है। हॉस्पिटल में मरीजों की मौजूदा संख्या को देखते हुए, ऑक्सीजन की ज़रूरत भी कम हुई है. दिल्ली को अब 700 की जगह 582 MT की आवश्यकता है। हमने केंद्र सरकार से बाकी ऑक्सीजन जरूरतमंद राज्य को देने के लिए अनुरोध किया है। पर में दिल्ली को पर्याप्त ऑक्सीजन मिल रहे है ?

कोविद केस काम या टेस्टिंग में कमी ?

दिल्ली में कोविड केस और मरीजों की संख्या को देखते हुए अब ऑक्सिजन की जरूरत 700 MT से घटकर 582 MT रह गई है। हमने केंद्र को कहा है कि दिल्ली के 590 MT कोटे से अतिरिक्त ऑक्सिजन से एक बड़ा हिस्सा दूसरे राज्यों को दे दी जाए , मनीष सिसोदिया । पर क्या सच में कोविद के मरीजों में कमी आयी है या टेस्टिंग की कमी की वजह से केस अपने आप कम हो गए है।

Leave a comment

Cancel reply