पूरे देशभर में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। वहीं सुरक्षाकर्मी एवं स्वास्थ्य कर्मी कोरोना से निपटने के हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। दिल्ली नोएडा जैसे शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा है। इसके साथ ही अन्य राज्यों में भी इसी तरह की व्यवस्थाएं लागू कर दी गई है। इस बीच कोरोना की दूसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित मुम्बई हुआ है।

इस संक्रमण काल के दौरान जो सबसे ज्यादा खतरे में है वह व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से रखने वाले सुरक्षाकर्मी वहीं स्वास्थ्यकर्मी, जो लोगों का कोरोना से सुरक्षित रखने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में दिल्ली के कई पुलिस के जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिस पर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने अपना बयान दिया है।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा पिछले कुछ दिन से दिल्ली पुलिस के कुछ साथी कोरोना पॉजिटिव आए हैं, ये संख्या बढ़ रही है। पुलिसकर्मियों का कोरोना से उत्पन्न स्थिति से निपटने में अहम योगदान रहा है। हमें कोरोना की इस लड़ाई में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कोरोना से अपना बचाव भी करना होगा।

Ezarxb7Viaaigiu दिल्ली में कोरोना संक्रमितों में बढ़ रही जवानों की संख्या, दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने जवानों को खुद की सुरक्षा भी करने को कहा

आपको बता दें कि संक्रमण काल के दौरान जो सबसे ज्यादा असुरक्षित होता है। वह सुरक्षाकर्मी है चाहे वो कुंभ मेला हरिद्वार की तैयारियां हो या फिर दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू व अन्य व्यवस्थाओं को पटरी पर रखने की की ज़िम्मेदारी। हर अवस्था में सुरक्षाकर्मी ही फर्स्ट लाइन पर डटे रहते हैं। बिना कोरोना किट के इन जवानों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी पर भी सरकारों को कदम उठाना चाहिए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *