दिल्ली में आम आदमी पार्टी राज्य के लोगों को एक और अच्छी खबर देने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, इसी महीने होली से पहले घर-घर राशन योजना लागू हो सकती है।
दिल्ली सरकार ने राशन की होम डिलीवरी की तैयारी अब पूरी कर ली है। और अच्छी बात यह है की होली से पहले ही इस योजना के लागू होने की उम्मीद की जा रही है। इस योजना से लाखों लोगों को राहत मिलेगी, जिससे उन्हें राशन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
इस योजना को मद्दे नजर रखते हुए दिल्ली के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री इमरान हुसैन ने दिल्ली सचिवालय में मंगलवार को विभागीय अधिकारियों व अन्य स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक भी की। साथ ही उन्होंने यह जानकारी दी की किसी भी ग्राहक को कोई परेशानी न हो इस कारन हर ग्राहक को इस योजना के तहत डोरे स्टेप डिलीवरी मिलेगी।
पिछले साल 21 जुलाई 2020 को दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने डोर स्टेप डिलीवरी आफ राशन की योजना को मंजूरी दी थी। इसके तहत आटा, चावल और चीनी आदि लोगों के घर राशन पहुंचाया जाएगा जिससे उम्मीद है की इस योजना से दिल्ली रहत मिलेगी ।