दिल्ली पुलिस ने नया जानकारी देते हुए लक्ष्मी नगर में हुए एक बार दांत के ऊपर बताया है कि इसमें 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इसके लिए फॉरेंसिक टीम के साथ साथ डिस्ट्रिक्ट इन भी कोऑर्डिनेट कर रही थी. मामले के तह तक पहुंचने के लिए दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है और उस सीसीटीवी फुटेज से गाड़ियों के डिटेल और व्यक्तिगत आईडेंटिटी की तहकीकात की गई है.
दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए यह भी कहा है कि इस मामले में मौके पर मौजूद लोगों के भी बयान लिए जा रहे हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद Sec 120B, 149 IPC, 25 Arms Act धाराएं जोड़ी गई है.
#DelhiPoliceUpdates on #LaxmiNagar murder & firing case:
— Delhi Police (@DelhiPolice) February 4, 2022
-Distt team & FSL inspected crime scene.
-CCTV footage being analysed to ID other accused & vehicles.
-Witnesses being examined.
-Sec 120B, 149 IPC, 25 Arms Act added after PM report.
-2 arrested.@CPDelhi @DCPEastDelhi
आपको बताते चलें कि कल देर रात दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में एक 25 साल के प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी गई थी जिनमें उनकी जान चली गई थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस पूरे मामले को 24 घंटे के भीतर कई बड़े एक्शन लिए हैं जिसके वजह से यह गिरफ्तारियां हो चुकी है.