दिल्ली दुनिया के फ़ेमस ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण शहरों में से एक है. इसके साथ ही यहां मिलने वाले लज़ीज पकवान भी वर्ल्ड फ़ेमस हैं. चलिए इसी बात आपको दिल्ली के कुछ ऐतिहासिक रेस्टोरेंट्स के बारे में बताए देते हैं, जो वर्षों से लोगों को स्वादिष्ट भोजन परोसते आ रहे हैं. इनमें से कुछ तो 50 साल से भी अधिक साल पुराने हैं, लेकिन आज भी इनके फ़ूड की क्वालिटी में कोई बदलाव नहीं आया.
1. मोती महल
दुनिया का पहला बटर चिकन यहीं बना था. ये रेस्टोरेंट 1947 से ही लोगों को लज़ीज बटर चिकन परोसता आ रहा है. नॉनवेज लवर्स को यहां एक बार ज़रूर जाना चाहिए.
2. करीम होटल
1913 में ये होटल पुरानी दिल्ली में खुला था. तब से लेकर आज तक ये मीट लवर्स के लिए स्पेशल डिश बनाता आ रहा है. यहां की निहारी, बिरयानी, मटन कोरमा और चिकन कबाब लोग चटकारे लगाकर खाते हैं.
3. क्वालिटी रेस्टोरेंट
ये रेस्टोरेंट क़रीब 60 साल पहले खुला था. दिल्ली के दिल क्नॉट प्लेस में बने इस रेस्टोरेंट के चने छोले और चिकन चॉप्स वर्ल्ड फ़ेमस हैं.
4. रोशन दी कुल्फ़ी
ये रेस्टोरेंट दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले इलाके करोल बाग में है. यहां के छोले भठुरे, ठंडी बादाम पिस्ता की कुल्फ़ी और ड्राई फ़्रूट कुल्फ़ी वर्ल्ड फ़ेमस है. इनका दावा है कि यहां के पकवान 100 फ़ीसदी शुद्ध देसी घी में बनाए जाते हैं.
5. इंडियन कॉफ़ी हाउस
ये कॉफ़ी हाउस क़रीब 60 साल पुराना है. यहां पर ग़ज़ब की साउथ इंडियन फ़िल्टर कॉफ़ी लज़ीज पकौड़ों के साथ सर्व की जाती है. यहां के वेटर आज भी नेहरू कैप पहने लोगों कॉफ़ी सर्व करते दिखाई देते हैं.
6. गुलाटी
ये रेस्टोरेंट 1959 में शुरू हुआ था. यहां का बटर चिकन और रारा कबाब इतने टेस्टी हैं कि लोग उंगलियां चाटते रह जाते हैं.
7. सीताराम दीवान चंद
दिल्ली गए और छोले भठूरे नहीं खाए तो क्या ख़ाक दिल्ली गए. इसके लिए सीताराम दीवान चंद रेस्टोरेंट पूरी दुनिया में फ़ेमस हैं. यहां पर वर्ल्ड के बेस्ट छोले भठूरे लस्सी के साथ परोसे जाते हैं.
8. काके दा होटल
क्नॉट सर्कल में स्थित ये रेस्टोरेंट 1931 में खुला था. चिकन सीक कबाब, ब्रेन करी और दाल मखनी खाने के लिए लोगों की लाइन लगी रहती है.
9. यूनाइटेड कॉफ़ी हाउस
विंटेज स्टाइल में कॉफ़ी या फिर खाना खाने का मूड हो तो आपको यहां ज़रूर जाना चाहिए. एक बड़े से झूमर के तले कॉफ़ी का लुत्फ़ उठाकर कर आपको यहां राजा-महाराजाओं वाली फ़ील आएगी.
10. कन्हैया लाल दुर्गा प्रसाद दीक्षित पराठे वाले
ये रेस्टोरेंट 1872 में बना था. तब से लेकर आज तक यहां पर स्वादिष्ट पराठे लोगों को सर्व किए जा रहे हैं. पराठे के साथ यहां तीन तरह की सब्ज़ी, केले की चटनी, अचार और लस्सी भी परोसी जाती है.
इनमें से कौन-सा रेस्टोरेंट आपका फ़ेवरेट है, कमेंट बॉक्स में हमसे ज़रूर शेयर करना.