दिव्यांग बच्चों को घर में ही शिक्षा मिल सकेगी
दिल्ली के स्कूलों में पढ़ रहे दिव्यांग बच्चों को घर में ही शिक्षा मिल सके इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी किया है। समग्र शिक्षा के तहत करीब तीन हजार दिव्यांग छात्रों को शिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए विभाग विशेष शिक्षकों की मदद से दिल्ली के विभिन्न इलाकों में ऐसे बच्चों की पहचान कर रहा है।
विशेष शिक्षकों को तैयार किया जा रहा
शिक्षा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभाग ने पिछले वर्ष ऐसे बच्चों को पढ़ाने के लिए शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य था कि कोरोना की वजह से किसी दिव्यांग बच्चे की पढ़ाई न छूटे। इस वर्ष भी विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारी ने बताया कि इसके लिए विशेष शिक्षकों को तैयार किया जा रहा है।