82 लोग मिलकर चल रहे थे फर्जी कॉल सेंटर
ईस्ट दिल्ली के जगतपुरी इलाके में कुछ लोग मिलकर एक फर्जी कॉल सेंटर चल रहे थे । जहां पर अमेरिकी लोगों से हो दिन दहारे ठगी करते थे , इसमे अब थक 82 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है । इन लोगों के पास से 64 लाख कैश, 93 लैपटॉप, दो एसयूवी और चार कंप्यूटर रिकवर किया गया है । पुलिस के अनुसार मर्डर के आरोप में जेल में बंद मनू सिंह तंवर चला रहा था फर्जीवाड़े का सिंडिकेट।
#Delhi: ईस्ट दिल्ली के जगतपुरी इलाके में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर। अमेरिकी लोगों से हो रही थी ठगी, 82 आरोपी गिरफ्तार। 64 लाख कैश, 93 लैपटॉप, दो एसयूवी और चार कंप्यूटर रिकवर। मर्डर के आरोप में जेल में बंद मनू सिंह तंवर चला रहा था फर्जीवाड़े का सिंडिकेट। pic.twitter.com/JUcSYdoQqI
— NBT Dilli (@NBTDilli) June 25, 2021