दिल्ली में ब्लैक फंगस का खतरा
कोविद से ठीक होने के बाद अब लोग ब्लैक फंगस से ग्रसित हो रहे है , यह मामला अकेले गुडगाँव में सबसे अधिक आयने की पुस्टि की गयी है, सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में भी म्यूकोर्मिकोसिस (ब्लैक फंगस) के मामले सामने आए है , एम्स में 75-80 मामले, मैक्स अस्पतालों में 50 मामले, इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में 10 मामले सामने आए है।
Case of Mucormycosis (Black Fungus) frequently reported in Delhi also, 75-80 cases reported at AIIMS, 50 cases in Max hospitals, 10 cases in Indraprastha Apollo hospitals: Sources#COVID19
— ANI (@ANI) May 19, 2021
एंटी फंगल ड्रग में भी कमी
जहाँ एक तरफ स्वास्थ्य विभाग की ओर से पिछले चार-पांच दिनों में ब्लैक फंगस के मामलों में तेज वृद्धि देखी जा रही है। वही दूसरी और , संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एंटी फंगल दवा एम्फोटेरिसिन बी की काफी कमी है ऐसे में दवाई की अनुपलब्धता से निपटने के लिए राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य भर के अस्पतालों को दवा उपलब्ध कराने के लिए एक समिति का भी गठन किया है।