2 मजदूरों की मौत एक घायल
दिन पहले ही मेरठ से दिल्ली का सफर मात्र 45 मिनट में पूरा करने के लिए यह रोड को खोला गया था , अभी आयी खबर के अनुसार डासना मेरठ एक्सप्रेसवे के लिए बनाए जा रहे टोल पर कार की टक्कर से 2 मजदूरों की मौत हो गयी है , और एक घायल बताया जा है । यह हादसा तब हुआ जब यहां पर टोल प्लाजा खोलने का काम चल रहा था ,इसी टोल पर एक कार की टक्कर हो गयी जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हो गया।
#Ghaziabad: डासना मेरठ एक्सप्रेसवे के लिए बनाए जा रहे टोल पर कार की टक्कर से 2 मजदूरों की मौत, एक घायल। pic.twitter.com/uelHWLZvhZ
— NBT Dilli (@NBTDilli) May 4, 2021