घर पर भेजी जाएगी ऑक्सीजन

कोरोना के लगातार मामलों से जूझ रहे दिल्ली में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने एक अहम आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार कोरोना संक्रमित वे लोग जो घरों में आइसोलेट हैं उनके लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाएगी।

कहाँ करना होगा आवेदन?

दिल्ली सरकार द्वारा दिए गए आदेश में सरकार ने कहा है कि होम आइसोलेशन में रह रहे ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले सभी लोगों को आॅक्सीजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए delhi.gov.in की वेबसाइट पर जाकर एक वैध फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड के विवरण और COVID पॉजिटिव रिपोर्ट के साथ आवेदन करना होगा। इस आदेश के बाद जिले के डीएम को इस पर निगरानी रखने को कहा गया है।

E0Ohheqviaakuow घर में आइसोलेट मरीजों को प्रशासन देगा ऑक्सीजन सिलेंडर, सरकार ने जारी किया आदेश

पॉजिटिव रेट्स में आई कमी

दिल्ली में 2 हफ्ते से लगातार चल रहे लाॅकडाउन के बाद अब क्रोना संक्रमितों की संख्या में भी गिरावट देखने को मिली है। इस बात की जानकारी दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी। मनीष सिसोदिया द्वारा दिए गए बयान के अनुसार बीते 9 दिन मैं अब कोरोना संक्रमितों के मामले में गिरावट देखने को मिल रही है वहीं नई मामलों में भी कमी आई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *