Detelpro के सभी प्रोडक्ट के साथ मिल रहा 24×7 फ्री मेडिकल कंसल्टेशन

देशभर में Detelpro ग्राहकों के डीटल फाउंडेशन ने एश्योर के साथ मिलकर महामारी के बीच एक offer दिया है। अब Detelpro ग्राहकों को Detelpro के सभी प्रोडक्ट के साथ मिलेगा 24×7 फ्री ऑनलाइन मेडिकल कंसल्टेशन। इस कोरोना महामारी में डॉक्टरों से मिलना और अस्पताल जाना बहुत मुश्किल बना दिया है।

डीटल फाउंडेशन का लक्ष्य इस मेडिकल सर्विस से यही हैं की रोगियों को 24×7 फ्री ऑनलाइन मेडिकल कंसल्टेशन मिल सके।

Official website

https://detel-india.com/

Detelpro के किसी भी हेल्थकेयर प्रोडक्ट की खरीद पर परिवार के 4 सदस्यों को 2 मुफ्त डॉक्टर कंसल्टेशन मिलेगा। Detelpro ग्राहकों के लिए ग्लोबल एश्योर एप मरीजों को नाम और विशेषज्ञता के आधार पर डॉक्टरों का चयन करने और परामर्श की सलाह देता है।

ग्लोबल एश्योर एप से डॉक्टरों के साथ मरीज़ वीडियो/ऑडियो कॉलिंग कर सकते है।

ग्लोबल एश्योर app के माध्यम से किसी भी समय मरीज आसानी से घर से इनसे ले सकते है सलाह

जेनरल फिजिशियन

खांसी और बुखार

स्त्री रोग विशेषज्ञ

चाइल्ड स्पेशलिस्ट

कार्डियोलॉजिस्ट

होम्योपैथी

आंखों के डॉक्टर

डाइटीशियन

सेक्सोलॉजिस्ट

डायबेटोलॉजिस्ट

 

 

Shikha KarnSenior Editor

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment

Cancel reply