सुप्रीम कोर्ट ने माँगा जवाब

देश की सर्वोच्च अदालत ने दो अलग-अलग याचिका जिसमे देश में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों के परिजनों को ₹4,00,000 का मुआवजा देने की मांग की गई थी ।पर सुनवाई करते हुए यह जवाब मांगा है कितना मुआवजा देगी । सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट (DMA), 2005 के हिसाब से कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की गई है।

डेथ सर्टिफिकट पर बनाये यूनिफार्म पालिसी

मुआवजा के साथ साथ डेथ सर्टिफिकेट जारी करने के लिए एक यूनिफॉर्म पॉलिसी बनाने की मांग की गई है। केंद्र सरकार ने 8 अप्रैल 2015 को डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के प्रावधानों के हिसाब से किसी राष्ट्रीय आपदा की स्थिति में मरने वाले लोगों के परिजनों को ₹4,00,000 मुआवजा देने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया था।

Leave a comment

Cancel reply